यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के परिणाम आने के बाद से अब तक जितने भी चुनाव हुए हैं, विपक्षी दल ने EVM में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। लेकिन 14 मार्च 2018 को जब यूपी-बिहार के तीन लोकसभा और दो विधानसभा उपचुनाव के परिणाम आए तो विपक्ष ने EVM से छेड़खानी का आरोप नहीं लगाया।

14 मार्च को उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीट गोरखपुर और फूलपुर पर हुए उपचुनाव के परिणाम आए। गोरखपुर सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी प्रवीण कुमार निषाद ने 21,961 वोट से भारतीय जनता पार्टी के उपेंद्र दत्त शुक्ल को हरा दिया है। चुनाव आयोग के मुताबिक़, समाजवादी पार्टी को 4,56,437 वोट मिले और भारतीय जनता पार्टी को 4,34,476 मिले।

वही फूलपुर सीट से समाजवादी पार्टी उम्मीदवार नागेंद्र सिंह पटेल 59,213 वोट से जीते हैं। भारतीय जनता पार्टी के कौशलेंद्र सिंह पटेल को हार का सामना करना पड़ा है। सपा को 3,42,796 और भाजपा को 2,83,183 वोट मिलें हैं।

सोशल मीडिया पर लिखा जा रहा है कि इसबार बीजेपी EVM में छेड़छाड़ करने में कामयाब नहीं हो पायी इसलिए चुनाव हार गई। जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने चुनाव परिणाम आने के ट्वीट किया कि ‘मिले मुलायम कांशीराम, #EVM सेट न कर पाये नाथूराम !! #UPByPoll’


बता दें कि 1993 में जब कांशीराम की बहुजन समाज पार्टी और मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी ने मिलकर सरकार बनायी थी तो नारा दिया गया था- ‘मिले मुलायम-कांशीराम, हवा हो गए जय श्रीराम।’

कांशीराम और मुलायम यादव के गठबंधन को उस वक्त की सबसे सफल सोशल इंजीनियरिंग मानी जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here