केंद्र के सरकारी विभागों के एग्जाम में परीक्षा एसएससी यानि स्टाफ सेलेक्शन कमीशन पर पेपर लीक होने पर आम आदमी पार्टी के नेता और कवि कुमार विश्वास ने युवाओं की मांग पर सुर में सुर मिलाया है।

कुमार विश्वास एसएससी मामले पर सोशल मीडिया लगातार भ्रष्ट सिस्टम, मीडिया पर निशाना साध रहे है। उन्होंने कहा कि भारतीय मीडिया से अनुरोध है कि यदि वो “बाथटब” से बाहर आ गई हो गर्त में जा रहे युवाओं के भविष्य की भी थोड़ी सुध ले ले !


इससे पहले कुमार विश्वास ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि माँए गहने गिरवी रख कर होनहार बेटे-बेटियों के जिस सपने को देखती हैं उसे व्यवस्था के दलाल #sscscam करके बेच देते हैं!

युवा-पीढ़ी का यूँ इस भ्रष्ट सिस्टम के सामने बेबस हो जाना, पूरे देश और मीडिया के लिए गहन चिंतन का विषय होना चाहिए।


विश्वास ने आगे सवालों का जवाब मांगते हुए लिखा कि जवान सपनों की हत्या करके क्या हम “युवा-भारत” के निर्माण का स्वप्न भी देख सकते हैं ?

रंगो के त्यौहार होली की पूर्वसंध्या पर, अगर देश का यौवन, न्याय की प्रत्याशा में सड़क पर है तो यह हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था पर आवश्यक प्रश्नचिह्न है! जिसका उत्तर मिलना ही चाहिए 👎 #sscscam


बता दे कि एसएससी की टियर 2 की परीक्षा बहुत दिनों से टाली जा रही थी। छात्रों को तभी शक हो चुका था कि कुछ गड़बड़ जरुर है। फिर 21 फरवरी को मैथ्स के पेपर का आंसर की सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।

जिसके बाद 10:30 बजे शुरू होने वाली परीक्षा का समय बदला कर 12:30 बजे किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here