गुजरात में यूपी-बिहार के लोग भगाए जा रहें है। इस मामले पर कांग्रेस गुजरात के विकास मॉडल पर सवाल उठा रही तो वहीं कुछ लोग इसे महज एक घटना के रूप में देख रहें है।

खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की माने तो गुजरात में पलायन नहीं हो रहा है सब अफवाह है। कोई नेता ज़िम्मेदारी लेने को तैयार नहीं क्योकिं हर जगह सरकारें बीजेपी की है।

इस मामले पर कवि और सामाजिक कार्यकर्ता कुमार विश्वास ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है। विश्वास ने सोशल मीडिया पर लिखा गुजरात में “क्षेत्रीयता” की राजनीति कर रहे नेता, आग से खेल रहे हैं। समय रहते सुधर जाओ नहीं तो जनता दौड़ा-दौड़ा कर सुधार देगी !

‘जिन लोगों ने एक गुजराती को PM बनाया आज उन्हीं UP के लोगों को गुजरात से भगाया जा रहा है’

हद्द ही हो गई है ! हर बेहूदे को सत्ता का अहंकार है। अरे हमने चुने हो तो हमें ही चूना लगाओगे? ईश्वर ऐसे हर अहंकारी के “सत्ताधीष-बोध” का हरण करे।

बता दें कि गुजरात में 14 महीने की बच्ची से दुष्कर्म होने के बाद वहां गैर गुजरातियों के खिलाफ हिंसा का माहौल बन गया है।

गरीबों पर हमला ही ‘गुजरात मॉडल’ है क्योंकि नफरत वाला ये गुजरात गांधी का नहीं मोदी का है : कन्हैया

हमले के खौफ से उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग गुजरात से पलायन करने को मजबूर है यही सिलसिला अभी जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here