आज त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में विप्लव देव ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ समारोह में प्रधानमंत्री मोदी समेत कई वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व सीएम माणिक सरकार भी शामिल हुए। राज्यपाल तथागत रॉय ने उपमुख्यमंत्री के रूप में जिष्णु देव शर्मा समेत नौ मंत्रियों को शपथ ली दिलाई।

आज 25 साल बाद त्रिपुरा में गैरवामपंथी सरकार बनी। त्रिपुरा में बीजेपी ने फर्श से अर्श तक सफर तय किया है। इसका जश्न मनाने क लिए शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह, राम माधव, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी के अलावा कई बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे।

पीएम मोदी के मंच पर आते ही तमाम नेतागण अपनी कुर्सी से उठ खड़े हुएं, मोदी ने एक-एककर सबका अभिवादन किया लेकिन लालकृष्ण आडवाणी को अनदेखा कर दिया।

इस दौरान आडवाणी की लाचारी देख किसी को भी दया आ जाए। न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस मार्मिक घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया। ANI ने ट्विटर पर वीडियो को शेयर किया है।


दरअसल पीएम मोदी ने मंच पर आते ही हाथ जोड़कर पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का अभिवादन किया, फिर गृहमंत्री राजनाथ सिंह का लेकिन जैसे ही आडवाणी सामने आए मोदी ने अपना हाथ नीचे कर लिया और उन्हें अनदेखा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार से बात करने लगे।

इस दौरान 90 वर्षीय आडवाणी की लाचारी देख किसी को भी दया आ जाए। आडवाणी मोदी के सामने हाथ जोड़े काफी देर तक खड़े रहे लेकिन मोदी ने उनकी तरफ देखा भी नहीं। एक वक्त था जब बीजेपी का मतलब ही ‘लालकृष्ण आडवाणी’ हुआ करता था।

कभी बीजेपी में आडवाणी का दर्जा सबसे उंचा हुआ करता था, आडवाणी बीजेपी के फायर ब्रांड नेता के रूप में जाने जाते थें। उस वक्त मोदी का राजनीतिक कद आडवाणी के सामने नगण्य था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here