रुपये में गिरावट से देश में महंगाई भले ही बढ़ रही हो लेकिन भारतीय उद्योगपतियों की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ा है।

मशहूर फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक, सबसे अमीर भारतीयों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी फिर से शीर्ष पर हैं।

47.3 अरब डॉलर (करीब 3,48,956 करोड़ रुपये) की नेटवर्थ के साथ मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय चुने गए हैं। एक साल में सबसे ज्यादा संपत्ति जोड़ने के मामले में भी अंबानी शीर्ष पर हैं।

मोदीराज में सिर्फ अंबानी के आए अच्छे दिन! पिछले एक साल में हर दिन कमाए 300 करोड़ रुपये

रिलायंस जियो और ब्रॉडबैंड की सफलता के बीच मुकेश अंबानी ने एक साल में अपनी संपत्ति में 9.3 अरब डॉलर (करीब 68,610 करोड़ रुपये) का इजाफा किया है। यानि एक दिन में 189 करोड़ रुपए कमाए।

‘फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट 2018’ के मुताबिक विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने सबसे अमीर भारतीयों की सूची में दूसरा स्थान बरकरार रखा है।

मोदीराज में अंबानी-अडानी के ‘अच्छे दिन’, 73% बढ़ी मुकेश अंबानी की संपत्ति, विश्व के टॉप-20 अरबपतियों में हुए शामिल

मुकेश अंबानी के अलावा मोदी सरकार के करीबी माने जाने वाले गौतम अडानी भी टॉप 10 में शामिल रहे हैं। गौतम अडानी 11.9 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ लिस्ट में बरक़रार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here