पूरे विश्व में विभिन्न सोशल मीडिया वेबसाइटों पर यूज़र की निजी जानकारी लीक और उसका गलत इस्तेमाल करने के आरोप लग रहे हैं। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐप पर भी यूज़र्स के निजी डाटा को अवैध रूप से एक अमेरिकी कंपनी से साझा करने का आरोप लगा है।

बता दें, कि हाल ही में कैम्ब्रिज एनालिटिका नाम की फर्म यानि कंपनी पर फेसबुक के पांच करोड़ यूज़र की निजी जानकारी चुराने का आरोप है। इस फर्म ने अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प के लिए काम किया था। ये कहा जा रहा है कि इसने इस डाटा का प्रयोग इस चुनाव में ट्रम्प को फायदा पहुँचाने के लिए किया है।

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, फ्रेंच सिक्योरिटी रिसर्चर इलियट एल्डरसन ने आरोप लगाया है कि ‘नरेंद्र मोदी एंड्रॉयड ऐप’ प्रोफाइल बनाने पर ली गई जानकारी एक अमेरिकी कंपनी से शेयर कर रहा है।

इलियट एल्डरसन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जब कोई यूज़र नरेंद्र मोदी ऐप पर प्रोफाइल बनाता है, तब उसकी डिवाइस की जानकारी के साथ उसकी निजी जानकारी एक थर्ड पार्टी डोमेन in.wzrkt.com के साथ शेयर की जाती है, जो कि एक अमेरिकी कंपनी क्लेवर टैप से संबद्ध है।

क्लेवर टैप को दी जा रही निजी जानकारी में यूजर की ईमेल आईडी, फोटो, नाम, जेंडर आदि की जानकारी है, जो बिना यूज़र्स की सहमति के इस कंपनी से साझा की जा रही है।

गौरतलब है कि हाल ही में प्रधानमंत्री कार्यलय (पीएमओ) ने नैशनल कैडेट कोर (एनसीसी) से अपने 13 लाख कैडेट को नरेंद्र मोदी ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा है। अब तक 9 लाख से ज़्यादा कैडेट इस ऐप को डाउनलोड भी कर चुके हैं।

शनिवार को एल्डरसन ने एक और ट्वीट पोस्ट कर बताया है कि नरेंद्र मोदी ऐप की टीम ने उनसे संपर्क किया है। उन्होंने इस बातचीत का ट्वीट भी साझा किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here