आस्‍ट्रेलिया में हो रहे कॉमनवेल्थ खेल में भारत का नाम रोशन करने वाली पूनम यादव और उसकी मौसेरी बहन के साथ शनिवार को वाराणसी के रोहनिया में मारपीट की घटना हुई।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूनम अपने मौसी के घर गई हुई थी तभी उसकी मौसी के घर पर पड़ोसियों ने पथराव शुरू कर दिया। इसी बीच पूनम जब वहां बीच-बचाव करने लगी तो वहां मौजूद ग्राम प्रधान और पड़ोसी ने मिलकर पूनम को ही पीटना शुरू कर दिया।

दरअसल पूनम की मौसेरी बहन ने बताया कि उसकी माँ यानी पूनम की मौसी और पड़ोसियों के बीच सुबह झगड़ा हुआ था। जिसके बाद जब पूनम अपनी मौसी के घर पहुंची तो गाँव के प्रधान ने पड़ोसियों के साथ मिलकर उनपर हमला किया। ईंट, पत्‍थर और डंडे से मारा।

इस मामले पूनम के रिश्तेदार रोहनिया थाने पहुंचे, थाने पर दूसरा पक्ष भी मौजूद था।

बता दें कि पूनम शुक्रवार को ही अपने शहर वाराणसी लौटी है जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ था। पूनम ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टिंग में 69 किलोग्राम भार वर्ग में यह मेडल जीता है।

पूनम ने कुल 222 किलोग्राम (स्नैच में 100 किलोग्राम, क्लीन ऐंड जर्क में 122 किलोग्राम) किलो वजन उठाया। यह इन खेलों में भारत का पांचवां और कुल सातवां पदक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here