पेपर लीक होने की चर्चाओं के मद्देनज़र केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं के गणित और 12वीं के इकनॉमिक्स की परीक्षा दोबारा लेने की घोषणा की है।

12वीं इकनॉमिक्स की परीक्षा 27 मार्च और 10वीं गणित की परीक्षा 28 मार्च को हुई थी। जिसके बाद इन परीक्षाओं में पेपर के लीक होने की ख़बरें सामने आई थीं। पुलिस इस मामले में जांच भी कर रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड ने दोबारा परीक्षा लेने का फ़ैसला पेपर लीक होने की खबरों के चलते ही लिया है। बोर्ड के इस फ़ैसले के बाद  कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा।

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को भारतीय जनलीक पार्टी की संज्ञा देते हुए एक ट्वीट कर लिखा, “बीजेपी लीक्स की पार्टी बन चुकी है। डेटा लीक से लेकर कर्नाटक चुनाव डेट लीक और सीबीएसई पेपर लीक तक सब बीजेपी के राज में होते हैं”।

दोबारा परीक्षा के फ़ैसले पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “मैं उन छात्रों के लिए दुखी हूं जिनसे पेपर लीक करने वालों की वजह से जबरन दोबारा परीक्षा ली जाएगी”।

ग़ौरतलब है कि इस साल 5 मार्च से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं शुरू हुई थीं। इन परीक्षाओं में देशभर से 28 लाख, 24 हजार, 734 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here