उत्तर प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव के बाद से ईवीएम पर जो सवाल उठे है उसे आज़म खान ने फिर से हवा दे दी है।  अखिलेश सरकार में मंत्री रहे आजम खान ने हाल ही होने वाले 2 लोकसभा उपचुनाव पर नई बहस शुरू कर दी है।

आज़म खान ने फुलपुर और गोरखपुर चुनाव पर बोलते हुए कहा कि अगर ईवीएम मशीन से वोटिंग होगी तो भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी।  यदि बैलेट पेपर मतदाताओं के हाथ में होंगे और मुहर लगेगी तो समाजवादी पार्टी इन दोनों सीटों पर जीत हासिल करेगी।

दरअसल उत्तर प्रदेश के जालौन के उरई पहुंचे हुए थे।  जहां उनसे पत्रकारों ने जब उपचुनाव के बारें में पूछा तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया की लोग हैरान रह गये।  फिर बाद में उन्होंने यूपी इन्वेस्टर समिट पर भी तंज कसते हुए कहा कि योगी सरकार कितने इन्वेस्ट करेगी? सभी ने तो वादा किया है कौन कितना करता ये तो अभी देखना बाकि है।

आजम खान ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा और कहा की बादशाह ने  देश के 135 करोड़ लोगों को 20 लाख रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से कर्ज चुकाना है, पहले ये हिसाब चुकता करें फिर आगे की बात करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here