विश्व में विश्वसनीय छवि बनाने और भारत में दुनियाभर के लोगों का भरोसा बढ़ाने का दावा करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भारतीय अर्थव्यवस्था में लोगों का भरोसा घट रहा है। ये बात अब विश्व की जानीमानी रेटिंग एजेंसी स्टैण्डर्ड एंड पूर ग्लोबल रेटिंग्स ने भी कह दी है।

एजेंसी ने कहा है कि भारतीय वित्तीय बाजार पर लोगों का भरोसा घट रहा है क्योंकि नॉन-बैंकिंग कंपनियों का प्रदर्शन ख़राब होता जा रहा है। गौरतलब है कि भारत की सबसे बड़ी नॉन-बैंकिंग कंपनी आईएलएफएस बड़े आर्थिक संकट का सामना कर रही है।

आईएलएफएस भारत की सबसे बड़ी नॉन-बैंकिंग कंपनी है। ये कंपनी सरकार के अधीन है। कई सरकारी परियोजनाओं में इस कंपनी की हिस्सेदारी है। एक महीने पहले अचानक पता चला कि कंपनी पर 90,000 करोड़ रुपए से ज़्यादा का कर्ज है जिसे वो चुका नहीं पा रही है।

ये खबर आते ही बाजार में हलचल मच गई। क्योंकि इस कंपनी पर आम जनता ने लाखों करोड़ रुपए का निवेश किया हुआ है। इसके बाद शेयर बाज़ार में लगातार गिरावट आई। देश की नॉन-बैंकिंग क्षेत्र को भी गिरावट का सामना करना पड़ा।

दुनिया भर में घटा मोदी पर से भरोसा, अक्टूबर में विदेशी निवेशकों ने निकाले 32000 करोड़ रुपए

उल्लेखनीय है कि रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया पिछले दो सालों में सरकार को चेतावनी दे चुका था कि आईएलएफएस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कंपनी बड़े आर्थिक संकट का सामना कर सकती है। लेकिन केन्द्रीय सरकार ने इस मामले में रुचि नहीं दिखाई जिसका परिणाम अब अर्थव्यवस्था भुगत रही है।

बता दें, कि देश में बैंकों के बाद नॉन-बैंकिंग क्षेत्र ही सबसे ज़्यादा निवेश के लिए उधार देता है। लेकिन इस संकट के आने से नॉन-बैंकिंग कम्पनियाँ उधार नहीं दे पा रही है जिसके चलते बाज़ार सुस्त है।

इस सब के कारण निवेशकों का भरोसा भारतीय अर्थव्यवस्था में घट रहा है। सितम्बर और अक्टूबर में ही विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार से अपने 62000 करोड़ रुपए वापस निकाल लिए हैं।

एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स क्रेडिट विश्लेषक गीता चुग ने कहा, “भारत के वित्तीय बाजारों में ट्रस्ट घाटे का सामना करना पड़ रहा है। व्यवधान कमजोर कंपनियों और वित्त कंपनियों पर दबाव डाल सकता है।”

1 COMMENT

  1. India mein kiya horaha investors bhage ja rahe hain aur hamare pados mein dekhiye jo mulk aatankvaad ka doosra naam tha ab wah investors ko impress ker raha hai

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here