सीबीआई संकट पर काबू पाने के लिए मोदी सरकार ने एक्शन लेते हुए CBI चीफ अलोक वर्मा को छुट्टी पर भेज दिया। 

वहीँ इस मामले पर विपक्षी दल लगातार पीएम मोदी पर निशाना साध रहे है और कह रहे है कि क्योंकि वर्मा विजय माल्या और नीरव मोदी के खिलाफ सख्ती से एक्शन ले रहें थे इस वजह से उनपर एक्शन लिया गया है।

इस मामले पर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने सोशल मीडिया पर लिखा, जो 70 साल में नहीं हुआ, वह मोदी जी के राज में हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट के बड़े जज सबके सामने लड़ रहे हैं CBI के सर्वोच्च अधिकारी एक-दूसरे पर कीचड़ उछाल रहे हैं।काफ़ी पारदर्शी सरकार है। यही है अच्छे दिन।

CBI चीफ को हटाकर PM मोदी ने दिखा दिया कि ‘राफेल’ के इर्द-गिर्द जो आएगा वो मिटा दिया जायेगा : राहुल गांधी

गौरतलब हो कि साल के शुरुआत में पूर्व चीफ जस्टिस के विरोध में सुप्रीम कोर्ट चार जज मीडिया के सामने आए थे।

चार जजों ने मीडिया के सामने आते हुए कहा था कि जिस तरह से कोर्ट काम कर रहा है उससे यही कहा जा सकता है कि लोकतंत्र खतरें में है।

ऐसा चौकीदार 70 साल में पहली बार मिला है जिसने CBI में भी चोरी और भ्रष्टाचार को आसान बना दिया

और अब सीबीआई में पैदा हुए संकट पर आलोक वर्मा का सुप्रीम कोर्ट पहुँच जाना कोई छोटी बात नहीं है ये मोदी सरकार के उन दावों की पोल खोल रही है जिसमें कहा जाता है ‘न खाऊंगा न खाने दूंगा’।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here