प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी कहे जाने वाले सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना घूसखोरी के बाद अब घपलेबाज़ी के एक मामले में फंसते नज़र आ रहे हैं।

उनके ख़िलाफ़ सीबीआई में शिकायत की गई है कि गुजरात में पुलिस कमिश्नर रहते हुए उन्होंने पुलिस वेलफेयर फंड के पैसे बीजेपी के पक्ष में चुनाव फंड में ट्रांसफ़र किए।

सेवानिवृत पुलिसकर्मी ने इस संबंध में सीबीआई को तीन ई-मेल भेजे हैं। मेल में राकेश अस्थाना पर पुलिस वेलफेयर फंड के 20 करोड़ रुपए चुनावी फंड के लिए भाजपा के पक्ष में ट्रांसफर करने का आरोप लगाया गया है।

राकेश अस्थाना ने सूरत पुलिस कमिश्नर रहते ये पैसे दिए थे, जिनका 2013 से 2015 की अवधि तक फिर से भुगतान नहीं हुआ। शिकायतकर्ता का यह भी दावा है कि इनकम टैक्स विभाग ने टीडीसीएस भरने की नोटिस दी थी। लेकिन इस बारे में पूछे जाने पर अस्थाना भड़क गए थे।

घूसखोरी के बाद घपलेबाज़ी में फंसे राकेश अस्थाना, पुलिस वेलफेयर के 20 करोड़ BJP को चंदे में दिए

मेल में बताया गया है कि पुलिस कमिश्नर दफ्तर से वेलफेयर फंड से जुड़ा रजिस्टर भी गायब है। इस बारे में एक शिकायत सूरत क्राइम ब्रांच में दर्ज करवाई गई थी। कमिश्नर दफ्तर, उमरा पुलिस थाना क्षेत्र में आता है। बावजूद इसके शिकायत एंटी डीसीबी में करवाई गई।

सूरत पुलिस के खाते में 2013 से 2015 के दौरान ये पैसे वापस नहीं आए। सूरत पुलिस कमिश्नर रहते राकेश अस्थाना ने ये बड़ा गोलमाल किया है। शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि लोकल फंड ऑडिट विभाग में भी इसकी एंट्री मौजूद है। हालांकि इस राशि के बारे में आरटीआई से मांगी गई जानकारी में जवाब नहीं मिला है।

मोदी का तोता ‘राकेश अस्थाना’ खुद जाल में फंस गया है अब विपक्षियों को कैसे फंसाएंगे साहेब?

इस मामले के सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “ई देखिये ई अस्थाना तो BJP का फ़ाइनैन्सर निकला, BJP को दिया था 20 करोड़ चंदा, जब भाजपाईयों के पास ऐसे घपलेबाज हैं तो उनको डोर टू डोर करने की क्या ज़रूरत”?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here