अभिनेता सलमान खान को काले हिरण का शिकार करने पर 5 साल की सजा सुनाई गई है। इस मामले कई लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।
सोशल मडिया पर पिछले कई दिनों से सलमान की सजा पर सवाल उठ रहा है की कैसे एक हिरण को मारने वाले को 5 साल की सजा और दलितों और गोरक्षा के नाम पर हत्या करने वालों को कोई सजा नहीं।
इसी मामले पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट ने लिखा कि अगर सलमान को हिरण का शिकार करने पर 5 साल की सजा मिल सकती है, तो अदिवासियों के जल,जंगल और आवास ख़त्म कर उन्हें विस्थापित करने के लिए कोरापरेट्स ब्यूरोकैट्स और नेताओं को भी सजा मिले।

बता दे कि सलमान खान को जोधपुर के कांकाणी गांव में 20 साल पहले दाे काले हिरणों की हत्या के मामले में अभिनेता सलमान खान गुरुवार को दोषी करार दिए गए। सीजेएम कोर्ट ने उन्हें 5 साल जेल और 10 हजार रु जुर्माने की सजा सुनाई है।