मोदी सरकार की तमाम नीतियों का मुखर विरोध करने के लिए मशहूर जेएनयू छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष शेहला रशीद ने सोशल मीडिया ट्रोल्स पर पलटवार किया है।

‘देशद्रोही’ और ‘हिंदू-विरोधी के आरोप को ना सिर्फ सिरे से खारिज करते हुए बल्कि ऐसे ट्रोल्स को चुनौती देते हुए कह रही हैं कि उनकी एक भी बात जो हिंदू विरोधी या फिर राष्ट्रविरोधी हो उसे सामने लेकर आएं।

शेहला रशीद ट्वीट करती हैं-

‘प्रिय मोदी भक्तों, आपके लिए खुली चुनौती है – मेरा एक ऐसा भाषण  ढूंढ कर लाओ जो आज तक राष्ट्र के विरोध में या हिंदू विरोध में दिया गया हो। वह भाषण सच में दिया गया हो- Opindia और स्वराज्य मैगजीन जैसे सोर्सेज की फेक न्यूज़ नहीं चलेगी। और हां, ये मत कह देना कि ‘मोदी विरोधी’ होना ‘हिंदू विरोधी’ होना है। यही आज तुम सबके लिए होमवर्क है।’


दरअसल इन दिनों मोदी सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों के खिलाफ छात्र-छात्राएं सड़कों पर हैं। देशभर में युवाओं ने अलग-अलग आंदोलन शुरू कर दिया है।

ऐसे ही तमाम विरोध प्रदर्शन में जाकर जेएनयू छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष भी मोदी सरकार का विरोध करती रहती हैं। इसीलिए मोदी समर्थक अक्सर उन्हें ट्रोल करते रहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here