उन्नाव रेप केस में भले ही पीड़िता चिल्ला चिल्लाकर कह रही हो मगर मुख्य आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है। ऐसा कहना है खुद डीजीपी का जब उनसे पत्रकारों ने पूछा की आखिर बीजेपी विधायक की गिरफ़्तारी कब होगी तो उन्होंने इस बात का दो टूक जवाब देते हुए कहा कि आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का किसी भी तरह से बचाव नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी उसका (कुलदीप सिंह सेंगर) बचाव नहीं कर रहा है।


उन्नाव गैंगरेप मामले में मुख्य सचिव (गृह) अरविंद कुमार और यूपी डीजीपी के साथ प्रेस कांफ्रेंस करते हुए मुख्य सचिव अरविंद कुमार ने ये माना कि इस मामले उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरती है। ये मामला अब सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया है।

इसके बाद जब डीजीपी से पूछा गया की आखिर कुलदीप सिंह सेंगर को बचाया क्यों जा रहा है? तो इसका जवाब देते हुए ओपी सिंह ने कहा कि हम बस ये कह रहे हैं कि हमें दोनों पक्षों की बात सुननी होगी। अब मामला सीबीआई के पास चला गया है। ऐसे में विधायक की गिरफ्तारी पर सीबीआई फैसला लेगी। पर्याप्त सबूत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी और पीड़ितों को सुरक्षा भी दी जाएगी।


हालाकिं बीती रात हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद योगी सरकार ने उन्नाव में बीजेपी के विधायक पर लगे बलात्कार और पीड़िता के पिता की हत्या के मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला पहले ही कर लिया था। बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है। उनपर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here