देश में घोटालों की लिस्ट बढ़ती जा रही है। राफेल के बाद नीरव मोदी घोटाला देश के लिए चिंता का सबब बन चुका है।

विपक्षी सरकार से जवाब मांग रहे हैं लेकिन सरकार चुप बैठी अनेक मुद्दों पर बहस कर रही है। मीडिया उल्टे सवाल विपक्ष से पूछ रही है।

कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने सवाल करते हुए लिखा कि, कोयला घोटाले में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह जी से सवाल हो सकते हैं, तो “राफ़ेल डील”, “नोटबंदी” और “पीएनबी घोटाले” में पीएम मोदी से पूछताछ क्यों नही हो सकती..? —क्या मोदी “देश, संविधान और कानून” से भी ऊपर हैं..?


दरअसल यूपीए 2 में जब कोयला घोटाला सामने आया उसमें पूछताछ के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी तलब किया गया।

तो अब जब राफेल से लेकर नोटबंदी और पीएनबी घोटाला सामने आ चुका है तो मौजूदा प्रधानमंत्री से पूछताछ क्यों नहीं की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here