भाजपा का गढ़ माने जाने वाले गुजरात से उत्तर प्रदेश-बिहार और मध्यप्रदेश के लोग बड़ी तादात में पलायन कर अपने राज्य लौट रहे हैं।

पलायन करने वालों में ज्यादातर लोग मजदूर वर्ग के हैं जो अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा में काम करते हैं। मगर, सत्ता पर काबिज भाजपा नेता और गुजरात के मुख्यमंत्री पलायन को रोकने में असमर्थ दिखाई दे रहे हैं।

‘जिन लोगों ने एक गुजराती को PM बनाया आज उन्हीं UP के लोगों को गुजरात से भगाया जा रहा है’

हिंसा के बाद सोशल मीडिया साईट ट्विटर पर नरेंद्र मोदी सवालों के घेरे में हैं! पत्रकार जैनेंद्र कुमार ने लिखा- ऐसे ‘नेता’ किस काम का जो अपने राज्य के लोगों से शांति की अपील भी जारी ना कर सका!

भारतीय जनता पार्टी को यह नहीं भूलना चाहिए कि दिल्ली की गद्दी का रास्ता यूपी और बिहार से ही होकर जाता है।

जाहिर तौर पर इसकी वजह से भाजपा को उत्तर भारतीय लोगों की चुनाव में नाराजगी झेलनी पड़ सकती है। गुजरात से पलायन और हिंसा कहीं राफेल से भी महंगी ना पड़ जाये!

‘यूपी-बिहार के लोग गुजरात में मारे जा रहे हैं और मोदी चुप हैं, याद रखें यूपी ने ही PM बनाया है’

बता दें कि हिंसा और पलायन का मुख्य कारण गुजरात के साबरकांठा से है, इस केस में एक बिहारी मजदूर के गिरफ्तार होने के बाद लोगों का गुस्सा अब वहां अन्य काम कर रहे उत्तर भारतीयों पर बढ़ चूका है।

इन हमलों की वजह से हजारों लोग गुजरात से पलायन कर चुके हैं। जिस बिहार और उत्तर प्रदेश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश की सत्ता सौंपी वहीं के लोगों को गुजरात से उनको बेरोजगार करके भगाया जा रहा है।

इसपर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सोमवार को बयान देते हुए विजय रुपाणी का बचाव किया! उन्होंने कहा, ‘मैंने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से बात की, पिछले दो तीन दिनों में ऐसा कुछ सामने नहीं आया है। जो लोग गुजरात की तरक्की से जलते है वो ही ऐसी अफवाह फैला रहे हैं बाकि गुजरात सरकार कड़े एक्शन ले रही है।’

योगी ने यूपी बिहार वालों का नहीं दिया साथ, बोले- गुजरात के विकास को बदनाम करने की साजिश है

गुजरात से पलायन के मुद्दे पर भाजपा राज्यों के मुख्यमंत्री और नेताओं के सुर मिल तो रहे हैं लेकिन सिर्फ गुजरात की बीजेपी सरकार को बचाने के लिए। असहाय यूपी बिहार के लोगों का साथ कोई भाजपा नेता नहीं दे रहा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here